
मनरेगा पार्क निर्माण में दोहरी भुगतान का मामलाउजागर, डी एम ने गठित की जांच समिति
महराजगंज।
निचलौल ब्लॉक के भेड़िया ग्राम पंचायत में मनरेगा पार्क के निर्माण के दौरान एक ही कार्य के लिए दो अलग-अलग योजनाओं से भुगतान किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने निष्पक्ष एवं तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई को सार्वजनिक धन की सुरक्षा और पारदर्शिता की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भेड़िया ग्राम पंचायत में निर्मित मनरेगा पार्क पर करीब 32 लाख रुपये का खर्च दर्शाया गया है। इस परियोजना के लिए तीन अलग-अलग एस्टिमेट तैयार किए गए थे। पार्क निर्माण में मिट्टी समतलीकरण और इंटरलॉकिंग जैसे कार्य शामिल हैं।
अभिलेखों के अनुसार मनरेगा योजना के तहत केवल मिट्टी समतलीकरण कार्य पर 5,28,000 रुपये का भुगतान दिखाया गया है। जबकि इसी मिट्टी समतलीकरण कार्य के लिए ग्राम पंचायत निधि से भी अलग से भुगतान किया गया है। ग्राम निधि से मिट्टी गिराने के नाम पर 1,34,000 रुपये तथा मजदूरी मद में लगभग 85,000 रुपये का भुगतान दर्शाया गया है। इस प्रकार एक ही कार्य पर मनरेगा और ग्राम निधि दोनों मदों से भुगतान होना नियमों का स्पष्ट उल्लंघन बताया जा रहा है।
इतना ही नहीं, कुछ भुगतानों के निजी खातों में किए जाने की भी जानकारी सामने आई है, जिससे वित्तीय अनियमितता की आशंका और गहरा गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल जांच के आदेश देते हुए समिति का गठन किया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित जांच समिति में डीसी मनरेगा, महराजगंज को अध्यक्ष तथा सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को सदस्य नामित किया गया है। समिति को सभी प्रकार के भुगतान विवरण, तकनीकी स्वीकृतियों की जांच के साथ-साथ मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों या अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक धन के दुरुपयोग और लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन की यह कार्रवाई न केवल भेड़िया ग्राम पंचायत के लिए चेतावनी है, बल्कि पूरे जिले में चल रही योजनाओं में संभावित गड़बड़ियों पर भी सख्त संदेश देती है। अब सभी की निगाहें जांच समिति की रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।
रिपोर्टर : प्रदीप सिंह
महराजगंज