logo

बंदरों और लावारिस पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान की समस्या उठाई

नाचनी (पिथौरागढ़)। न्याय पंचायत मडलकिया के जीआईसी विर्थी में आयोजित बहुविभागीय शिविर में लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, पंचायती राज सहित करीब 25 विभाग शामिल रहे। लोगों ने मुख्य रूप से बंदरों और लावारिस पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान की समस्या उठाई। उप जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सभी जानवरों पर प्रति माह टैग लगाने के निर्देश दिए। शिविर में 20 विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए। संबंधित विभागों ने स्थायी निवास, आय, जाति और जन्म प्रमाण पत्र बनाए। उपजिलाधिकारी ने विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में अनेक शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ करते हुए उन्होंने प्रथम महावीर चक्र विजेता दीवान सिंह दानू के स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। जीआईसी की छात्राओं ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। शिविर में जिला नियोजन समिति के सदस्य भगत बाछमी, भाजपा मंडल अध्यक्ष भवान महरा प्रधान भुर्तिंग कुणाल राठौर, त्रिलोक बृजवाल, प्रदीप भट्ट, कमल कोरंगा आदि उपस्थित रहे।

0
90 views