logo

नगर पंचायत अध्यक्ष के भांजे पर दो सभासदो को पीटने का आरोप दर्ज हुआ मुकदमा, आए दिन नगर पंचायत में होता रहता है बवाल, किसी न किसी जांच में फंसा रहता है

बदायूं
नगर पंचायत अध्यक्ष के भांजे पर दो सभासदो को पीटने का आरोप दर्ज हुआ मुकदमा, आए दिन नगर पंचायत में होता रहता है बवाल, किसी न किसी जांच में फंसा रहता है नगर पंचायत फैजगंज...

बदायूं जिले की नगर पंचायत फैजगंजबेहटा के अध्यक्ष इसरार खान के भांजे सलीम पर दो सभासदों को पीटने का आरोप है एक सभासद की तहरीर पर पुलिस ने सलीम पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है सलीम पर दर्ज एफआईआर के अनुसार वार्ड संख्या 04 के सभासद हरपाल दिवाकर ने नगर पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की थी इसकी जांच के लिए टीम नगर पंचायत पहुंची थी 31 दिसंबर को टीम जांच कर रही थी इसी दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष का भांजा सलीम वहां पहुंचा और सभासद से शिकायत करने के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा, हरपाल ने जब इसका विरोध किया तो सलीम ने उसके साथ मारपीट कर दी इस दौरान बाढ़ संख्या एक की सभासद पुष्पा देवी बीच बचाव करने आए तो सलीम ने उनके साथ भी मारपीट की बदसलूकी की. साथी सलीम पर आरोप है की सलीम ने दोनों को जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और सभासद हरपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, नगर पंचायत फैजगंज का विवादों से पुराना नाता रहा है आए दिन वहां पर सभासद और अध्यक्ष में तनातनी बनी रहती है किसी न किसी जांच की वजह से जिले में सबसे ज्यादा छाई हुई है नगर पंचायत फैजगंज...

(पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter)

11
1619 views