logo

शर्मा जी ने चलाया जातिवाद, हुए सस्पेंडl

शासकीय सी एम राइज स्कूल चौम्हो के प्रभारी प्राचार्य अरविंद शर्मा द्वारा नियम विरुद्ध अपने रिश्तेदारों को अतिथि शिक्षक बनाया गया थाl इस संबंध में चौम्हो के ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए शिकायत की थीl विभागीय लापरवाही को लेकर यह शिकायत टी एल में दर्ज की गई l जिसमें कलेक्टर के निर्देशन पर डी ई ओ आर. डी.मित्तल ने पीएम श्री विद्यालय गोरमी के प्राचार्य को मामले में जांच के निर्देश दिए थे l जांच के बाद प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन में जांच अधिकारी ने प्रभारी प्राचार्य द्वारा अपनी पत्नी नीलम शर्मा साली रिंकी शर्मा को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त करना पाया गया l इसके अलावा प्रभारी प्राचार्य ने अमित शर्मा और अतुल शर्मा रिश्तेदार को स्कूल में अतिथि शिक्षक नियुक्त करना पाया गया l उक्त जांच में अधिकारी द्वारा वित्तीय अनियमितता की जांच को सही पाया l इस आधार पर जांच रिपोर्ट संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर को भेजी गई l इस पर 1 जनवरी 2026 को संयुक्त संचालक ने प्रभारी प्रचार सी. एम. राइज स्कूल चौम्हो अरविंद शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किएl

1
687 views