जिलाधिकारी बिजनौर ने साप्ताहिक बाजार बंदी के दिन घोषित किये
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा-8 के साथ पठित नियमावली के नियम- 6 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनहित में जनपद बिजनौर के विभिन्न स्थानों के लिये साप्ताहिक बाजार बंदी के दिन घोषित किये हैं।
बिजनौर शहर में समस्त दुकानें एवं वाणिज्य संस्थान बुधवार को तथा फोटो कॉपी करने वाली दुकानें रविवार को बंद रहेंगी। नगीना में समस्त दुकानें एवं वाणिज्य संस्थानों की साप्ताहिक बंदी सोमवार को तथा हैंडीक्राफ्ट उद्योग की शुक्रवार को होगी।
इनके अलावा चांदपुर व नजीबाबाद में समस्त दुकानें एवं वाणिज्य संस्थान बृहस्पतिवार को, धामपुर में बुधवार को, किरतपुर, मंडावर, स्योहारा, बढ़ापुर व अफजलगढ़ में शुक्रवार को, झालू, हल्दौर, साहनपुर, शेरकोट एवं नूरपुर में सोमवार को, नहटौर व सहसपुर में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।