logo

विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, हत्या का आरोप

सोरांव। सोरांव थाना क्षेत्र के बलकरनपुर निवासी लाल बहादुर मौर्य की बेटी खुशबू मौर्या (30 वर्ष) की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता समेत मायके से पहुंचे परिजनों ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। लाल बहादुर मौर्य ने अपनी बेटी खुशबू की शादी दस वर्ष पूर्व होलागढ़ थाना के अंतर्गत एक गांव हुई थी। उनके दो बच्चे, बब्बू उर्फ रूद्र 3 वर्ष , खुशी 7 वर्ष की हैं। गांव के कुछ लोगों ने मृतक के परिजनों को बताये की दोनों में कभी कभी विवाद होता रहता था। जिसमें विवादों के चलते दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद और आपसी समझौता हो चुका था। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की बात कही।

6
232 views