logo

पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने उत्सव भवनो के निर्माण कार्यों में तेजी से प्रगति पर निर्देश

लखनऊ। मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी जी ने शुक्रवार शाम को पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर ग्राम पंचायतों से ही आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का निर्माण होगा। साथ ही जनपदों के उत्सव भवनों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा उनका उपयोग बिना भेदभाव केवल मांगलिक कार्यक्रमों के लिए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्वच्छता को लेकर पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का 9.76 लाख निर्माण का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष में 4.79 लाख शौचालयों के निर्माण कराए जा चुके हैं। इसी के साथ उत्तर प्रदेश पूरे देश में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में पहले स्थान पर है।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों के बुनियादी ढांचे एवं विकास कार्यों में मातृभूमि योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को अधिक से अधिक जोड़ा जाए। साथ ही कहा कि सहयोग देने वाले प्रवासियों के पूर्वजों के नाम पर परियोजनाओं का नामकरण कर उन्हें सम्मानित किया जाए, जिससे ग्रामीण विकास को नई गति मिले। मुख्यमंत्री जी ने हर ग्राम पंचायत में इंटीग्रेटेड कैंपस विकसित करने के निर्देश दिए, जहां उत्सव भवन, स्कूल, खेल मैदान, ओपन जिम एवं डिजिटल लाइब्रेरी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। अधिकारियों से पंचायती राज विभाग के विकास कार्यों की समयबद्ध पूर्णता हेतु सशक्त मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में खुली चौपाल की व्यवस्था की जाए। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जाए। साथ ही वहां योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि पंचायती राज विभाग के सभी अधिकारी फिजिकल बैठक करें और विकास कार्यों की समीक्षा करें। इसके अलावा हर माह ऑनलाइन मीटिंग कर विकास कार्यों की समीक्षा करें।

1
0 views