logo

राजमार्ग-28 (NH-28) पर स्थित झारही नदी पुल एक बार फिर बंद कुशीनगर

कुशीनगर की में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 (NH-28) पर स्थित झारही नदी पुल एक बार फिर जर्जर हालत के कारण आवागमन के लिए खतरनाक हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पुल की स्थिति को देखते हुए इस पर यातायात को दोबारा 36 घण्टे के अंदर बंद कर दिया है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कुशीनगर के एक क्षतिग्रस्‍त पुल का वीडियो शेयर करते हुए किसी बड़ी घटना की आशंका जताई है। उन्‍होंने कुछ महीने पहले भी इसी पुल को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेटर लिखा था। उसके बाद कुछ समय यह पुल बंद रहा लेकिन फिर बिना किसी मरम्‍मत के दोबारा चालू कर दिया गया। अजय कुमार तमकुहीराज के पूर्व विधायक भी हैं।

4
350 views