logo

बृजमनगंज :ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, तीन घायल

*

बृजमनगंज, महाराजगंज - थाना बृजमनगंज के गोपालपुर के पास एक ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है, जब ट्रैक्टर नंबर यूपी 56 ए एम 1792 महिंद्रा पर सरिया लोड कर बहादुरी बाजार से पंडितपुर की ओर जा रहा था।

थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे धर्मेंद्र उर्फ कोबरा (30) पुत्र बिल्लू निवासी अमवा थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज की सरिया में दब जाने से मौत हो गई। अन्य मजदूर रवि निवासी इंद्राजोत, सिकंदर और सुरेमन निवासीगण जीयनजोत थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज घायल हो गए।

घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी बृजमनगंज भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें जनपद सिद्धार्थनगर उपचार हेतु ले गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। सड़क पर गिरी ट्रैक्टर ट्राली को खींचकर सड़क के किनारे कर आवागमन चालू कर दिया गया है।

51
1136 views