logo

4 जनवरी 2026 को नववर्ष मिलन समारोह एवं शपथ ग्रहण, प्रमाण पत्र वितरण होगा।


नववर्ष मिलन एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम 4 जनवरी को होगा
शपथ विधि

रिपोर्टर - भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश

संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी द्वारा नए वर्ष 2026 का आगमन मिलन ,एवं बधाई कार्यक्रम 4 जनवरी 2026 रविवार को दोपहर 4 बजे से आयोजित किया गया है।संस्था अध्यक्ष विलास गोसावी ने बताया कि वर्ष 2026 के नियमित सदस्यों को शपथ विधि एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे ,साथ ही 9 जनवरी 2026 को आयोजित महेंद्र कपूर कार्यक्रम के गायक कलाकारों की रिहल्सल भी होगी ,इस आयोजन हेतु मुख्य अतिथि माननीय लॉ डॉक्टर आय एल मुंदरा समाजसेवी,श्रीमान सत्यनारायण वाघ अधिवक्ता अध्यक्ष बार एसोसिएशन
श्रीमती मेघा भिड़े पूर्व सदस्य मानव अधिकार आयोग,एवं संचालक आशा निकेतन स्कूल,श्रीमान डॉक्टर शिवकुमार आचार्य ,
प्रोफेसर आयुर्वेदिक कॉलेज कवि ,गीतकार एवं श्रीमान मनोज लधवे जी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा,सादर आमंत्रित है।
कार्यक्रम संचालक एवं संस्था उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बताया कि संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी द्वारा यह आयोजन प्रथम बार किया जा रहा है,कार्यक्रम बहुत गरिमामय होने जा रहा है, जिस में सभी सदस्यों को बहुत ही शानदार प्रमाण पत्र दिया जा रहा है जो एट्रेक्टिव है एवं संस्था का परिचय है,सभी सदस्यों से आग्रह है कि वह अपना अमूल्य समय निकाल कर कार्यक्रम में जरूर पधारे।स्थान संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी कार्यालय शिकारपुरा बुरहानपुर पुराना आयुर्वेदिक कॉलेज शिकारपुरा बुरहानपुर में आयोजित किया गया है

20
23 views