logo

रिपोर्टर -- (गणेश प्रसाद सोनी )गुदरी तहसील स्लीमनाबाद जिला कटनी

ग्राम पंचायत गुदरी महाकौशल फैक्ट्री की धूल व धुएं से वातावरण प्रभावित स्लीमनाबाद तहसील
पेड़ पौधों में डस्ट जम रही हैं और आदमी को निकलने में हो रही है परेशानी*। स्लीमनाबाद तहसील
मुख्यालय अंतर्गत ग्राम गुदरी गांव से लगभग 500 फीट पर महाकौशल रेफेक्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी विगत कई वर्षों से संचालित है. जहाँ चिनी मिट्टी नुमा बड़ी बड़ी इंटो आदि का अविष्कार किया जाता है. गौरतलब है कि फैक्ट्री से निकलने वाला धुआँ एवं डस्ट इतनी आंखों को दूषित कर रही हैं वा भयानक वातावरण को नुकसान पहुंचा रही है कि आस पास लगे हुए हरे भरे पेड़ पौधे भी पहचान में नहीं आ रहे है. बडे बड़े वृक्षों में धूल डस्ट कि कई परत चढ़ चुकी है. वही
किसानों के खेतों तक पहुंचकर फसलों को नुकसान पंहुचाती है. वही कृषि विशेषज्ञयों का भी मानना है कि फैक्ट्रीयों से निकलने वाले धुएँ एवं डस्ट के कारण उपजाऊ भूमि भी बंजर पडती है.-गांव तक पहुँचती है फैक्ट्री कि विषैली धुल- ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री में 8 चिमनी से निकलने वाली डस्ट से गांव कि तरफ होने पर समूचे गांव में फैक्ट्री के धुएँ व डस्ट कि दुर्गन्ध रहती है. जिससे बीमारी हो रही जिसे गांव वालों को परेशानी हो रही है

14
214 views