logo

ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, तीन घायल

*ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, तीन घायल*

AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज महराजगंज।

बृजमनगंज (महराजगंज) - थाना बृजमनगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बहादुरी बाजार से पंडितपुर जा रहे एक ट्रैक्टर (नंबर यूपी 56 ए एम 1792) अनियंत्रित होकर ग्राम गोपालपुर के सामने पलट गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

मृतक की पहचान धर्मेंद्र उर्फ कोबरा पुत्र बिल्लू निवासी अमवा थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज के रूप में हुई है। घायलों में रवि निवासी इंद्राजोत, सिकंदर और सुरेमन निवासी जीयनजोत थाना कोल्हुई शामिल हैं। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी बृजमनगंज भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जनपद सिद्धार्थनगर ले जाया गया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। सड़क पर पलटी ट्रैक्टर-ट्राली को हटाकर आवागमन चालू करा दिया गया है।

644
12188 views