logo

विधायक जी ने कल मनाया जन्मदिन और आज जिंदगी हार गयी

फरीदपुर/बरेली सम्मानित डॉ.श्याम बिहारी लाल जी फरीदपुर, विधानसभा क्षेत्र 122 से बहुत ही सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति ने कल ही अपना जन्मदिन मनाया और आज बरेली में एक अचानक एक कार्यक्रम में मीटिंग करते समय उनको हार्ट अटैक आया वह अस्पताल पहुंचने पर जिंदगी से हार गए और उनक़ी अकस्मात मौत हो गयी। डॉ. श्याम बिहारी लाल जी क़ी मौत क़ी खबर सुनकर हर कोई हक्कबक्क रह गया। वह एक अच्छे व्यक्ति थे। बीजेपी से बहुत संघर्ष करने के बाद दूसरी बार दोबारा विधायक बने थे। कार्यकाल अच्छा रहा और जनता के बीच सम्मानित थे।

19
4443 views