
थाना प्रभारी पलारी हेमन्त पटेल को यथावत रखने की उठी मांग
पलारी। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा जिले में 11 निरीक्षकों के तबादले किए जाने के बाद पलारी क्षेत्र में थाना प्रभारी हेमन्त पटेल को यथावत रखने की मांग तेज हो गई है। क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों का कहना है कि हेमन्त पटेल के नेतृत्व में पलारी थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
अपने कार्यकाल के दौरान थाना प्रभारी हेमन्त पटेल ने अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। विशेषकर खैरी क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई कर माफियाओं की कमर तोड़ दी गई। लगातार छापेमारी, जब्ती और प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई गई, जिससे क्षेत्र में शांति और सामाजिक वातावरण बेहतर हुआ।
इतना ही नहीं, गुंडा, बदमाश और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ा और निर्भीक रवैया अपनाते हुए उन्होंने समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। गुंडा बदमाशों पर कड़ी नजर रखते हुए उन्हें स्पष्ट संदेश दिया गया कि पलारी क्षेत्र में कानून से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना प्रभारी हेमन्त पटेल की पहचान एक संवेदनशील, अनुशासित और निष्पक्ष अधिकारी के रूप में बनी है। आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनना, त्वरित समाधान करना और फरियादियों को न्याय दिलाने का प्रयास उनकी कार्यशैली का प्रमुख हिस्सा रहा है। यही कारण है कि जनता के बीच उनकी मजबूत और सकारात्मक छवि बनी हुई है।
क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि यदि हेमन्त पटेल को यथावत पलारी थाना प्रभारी के रूप में बनाए रखा जाता है, तो अपराध पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। जनहित में यह आवश्यक है कि उनके अनुभव और कार्यकुशलता का लाभ पलारी क्षेत्र को आगे भी मिलता रहे।