logo

बडौदा में शासकीय भूमि मुक्त, अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

श्योपुर।✍🏻कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार श्योपुर जिले की बडौदा तहसील में राजस्व प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने एवं अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई तहसीलदार श्री सुरेश राठौर के नेतृत्व में की गई, जिसमें जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में बनाई गई सड़कों व मार्गों को नष्ट किया गया।
तहसीलदार श्री सुरेश राठौर ने बताया कि कस्बा बडौदा की भूमि सर्वे क्रमांक 4005 में रकबा 0.637 हेक्टेयर शासकीय भूमि को एक कॉलोनाइजर द्वारा अवैध रूप से अपनी कॉलोनी में शामिल कर लिया गया था। राजस्व अभिलेखों के परीक्षण के उपरांत मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने उक्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया और शासकीय कब्जा पुनः स्थापित किया।
इसी क्रम में सर्वे क्रमांक 3973/2 रकबा 0.7749 हेक्टेयर भूमि पर मुकेश आर्य द्वारा अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी में कार्रवाई की गई। इस कॉलोनी में बिना किसी वैधानिक अनुमति के सड़कें एवं मार्ग विकसित कर दिए गए थे। प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन चलाकर इन अवैध सड़कों एवं मार्गों को ध्वस्त किया गया। साथ ही इस अवैध कॉलोनी में शामिल किए गए शासकीय भूमि के हिस्से को भी मुक्त कराया गया।
इसके अतिरिक्त चन्द्रसागर तालाब के समीप स्थित सर्वे क्रमांक 1327/1 रकबा 0.888 हेक्टेयर भूमि पर मायाराम, जाति माली, द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी काटे जाने का मामला सामने आया। यहां भी बिना अनुमति विकसित किए गए रास्तों एवं सड़कों पर जेसीबी चलाकर उन्हें नष्ट किया गया, जिससे भविष्य में अवैध निर्माण एवं प्लॉटिंग पर रोक लगाई जा सके।
कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक श्री दिव्यराज धाकड़, पटवारी श्री गजानंद समाधिया सहित अन्य राजस्व अमला मौके पर उपस्थित रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अथवा अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील की गई है कि भूमि क्रय-विक्रय से पूर्व उसकी वैधानिक स्थिति की जांच अवश्य करें, ताकि किसी प्रकार की समस्या से बचा जा सके।

12
497 views