logo

कलेक्टर श्री सिंह एवं एस पी श्री पाटीदार ने मोती माता मेला में सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी श्री पाटीदार ने मोतीमाता मेला में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के दिये निर्देश

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पुलिस सहायता केन्द्र भी सक्रिय


रिपोर्टर - भगवानदास शाह जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश

बुरहानपुर/2 जनवरी, 2026/- खकनार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम लोखंडिया स्थित मोतीमाता मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वार्षिक मेला श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित है। मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है।

प्रशासनिक व्यवस्थाओं के मद्देनजर शुक्रवार को कलेक्टर श्री हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार ने संयुक्त रूप से मोतीमाता मेला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मोतीमाता मंदिर में मातारानी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति सदस्यों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री पाटीदार ने मेला में सेवाएं दे रहे वॉलेंटियर्स से भी संवाद किया तथा उनकी सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया।

इसी कड़ी में उन्होंने मेला का भ्रमण करते हुए, अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी श्री पाटीदार ने मेला में बनाए गए फोटो प्वाइंट पर तस्वीरें भी खिंचवाईं। मेला में सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस सहायता केन्द्र भी बनाया गया है। जहां सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कड़ी निगरानी की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस सहायता केन्द्र में सीसीटीवी कैमरें एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, यातायात प्रबंधन तथा सुरक्षा जवानों की तैनाती सुदृढ़ रखने की बात भी कही। मेला में श्रद्धालुओं के लिये स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध है।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, एसडीएम नेपानगर श्री भागीरथ वाखला सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

37
4737 views