*विहिप गऊ रक्षा विभाग ने चंडीगढ़ उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन : जितेन्द्र सनातनी*
मनोज शर्मा, चंडीगढ़।विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग प्रमुख जितेन्द्र सनातनी ने बताया कि चंडीगढ़ के उपायुक्त निशांत यादव के माध्यम से महामहिम पंजाब को पत्र लिखकर चंडीगढ़ और पंजाब में बढ़ रही गौहत्या और गौ वंश की घटनाओं की जानकारी दी। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि चंडीगढ़ एवम् पंजाब में गौ वंश की हत्याएं और तस्करी लगातार बढ़ रही हैं, जिससे सनातनी समाज में आक्रोश है।
विहिप गऊ रक्षा विभाग ने यह मांग कि महामहिम पंजाब गुलाब चंद कटारिया इस गंभीर मामले में हस्तक्षेप करें और गौ माता की रक्षा के लिए सख्त आदेश जारी करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। गौहत्या पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को निर्देश जारी किए जाएं और गौहत्या में शामिल लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ।
यह ज्ञापन देने के लिए चंडीगढ़ की टीम जिस में विशेषत रूप से जितेंद्र सनातनी, संदीप शर्मा, रवि वर्मा, विशाल राजपूत, ईश्वर राणा, धीर सिंह, एवम् मुरारी सिंह उपस्थित रहे।