पशु परिचर VS चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी :- पशु परिचर का
वर्तमान में पे लेवल L 1 है जो जल्द ही संशोधित होकर L2 हो जाएगा जिसकी सक्षम स्तर से सहमति बन गई है दीपावली बाद विभाग प्रक्रियाँ शुरू कर देगा जबकि चतुर्थ श्रेणी पे लेवल भी L1 सें L2 हो रही हैं ।।यानी की दोनों भर्तियों का पे लेवल L 2 हो जाएगा क्या कार्य करना है वो जॉब चार्ट में लिखा हुआ है कई साथियों को सरकारी जॉब के नियम नहीं पता अगर आप जॉब चार्ट के अनुसार कार्य नहीं करोगे तो नियम के अनुसार विभाग आप पर एक्शन लेगा और आपके ऊपर का अधिकारी लिखकर शिकायत भेज देगा इसलिए जब तक अन्य जॉब नहीं लग जाती या प्रमोशन नहीं हो जाता अपनी सरकारी जॉब को नियम के अनुसार पूरा करे इस युग में सरकारी जॉब मिलना ही मुश्किल है इसलिए भ्रमित नहीं हो शांति से जॉब के साथ मेहनत करे (काम इतना नहीं है जितना आप सोच रहें हो थोड़ा बहुत सब को करना पड़ता है आपका ऑफिस आपका घर ही है अब ) ।।विशेष :- प्रमोशन के बाद पे लेवल L 2 से L 3 हो जाएगा ।।