logo

बसवा के गुल्लाना गांव में गंदे पानी की समस्या, मुख्य सड़क पर बह रहा पानी, बीमारी का खतरा

बसवा / सुमित कुमार बैरवा : क्षेत्र के गुल्लाना गांव में 'सफाई व्यवस्था चौपट': गंदे पानी के मुख्य सड़क पर बहने से बीमारी का खतरा। मुख्य गांव गुल्लाना में नाली के अभाव में गांव का गंदा पानी चौबीस घंटे खुली सड़क पर बहता रहता है! इसकी दुर्गंध से आसपास निवास करने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है! बांदीकुई से बसवा की ओर जाने वाले राहगीरों की बाइक इस कीचड़ में फिसल जाती है। इसकी वज़ह से गांव में आए दिन दुर्घटनाए घटित होती रहती है! इस गन्दगी की वज़ह से गांव में डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा कई गुना बढ़ गया है। पंचायत प्रशासन को काफी बार सूचित करने के बावजूद भी पिछले दो वर्षों से ये समस्या जस की तस है। गांव के सभी लोगों की मांग है कि पानी की निकासी के लिए एक नाली का निर्माण हो! जिससे पानी सीधा नदी में चला जाए।

48
2387 views