logo

राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) अंबाला छावनी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में डिफेंस स्टडीज विषय को शुरू करने के लिए प्रिंसिपल के नाम मांग पत्र सौंपा।

अंबाला: राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा जंगशेर शर्मा ने बताया अंबाला छावनी स्थित गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में डिफेंस स्टडी विषय शुरू किए जाने की मांग को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल को एक मांग पत्र सौंपा।
अंबाला छावनी एक सैन्य क्षेत्र है और यहां बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी हैं जो भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों एवं अन्य रक्षा सेवाओं में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। ऐसे में कॉलेज स्तर पर डिफेंस स्टडी विषय की शुरुआत छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि डिफेंस स्टडी विषय से न केवल छात्रों को रक्षा सेवाओं से संबंधित अकादमिक ज्ञान मिलेगा, बल्कि यह विषय उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी में भी सहायता करेगा। इससे क्षेत्र के युवाओं में राष्ट्रसेवा की भावना और अधिक मजबूत होगी।
कॉलेज प्रिंसिपल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि इस मांग को उच्च अधिकारियों एवं संबंधित विभाग तक पहुंचाया जाएगा तथा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) के प्रदेश सचिव अशोक भारद्वाज जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा (शैली) श्रुति खुशी कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

11
7327 views