logo

नगर पंचायत अध्यक्ष का ठेकेदार के गलत कार्य पर चला बुलडोजर

#नगर पंचायत अध्यक्ष का ठेकेदार के गलत कार्य पर चला बुलडोजर#

AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज महराजगंज।

नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 9 ठाकुरद्वारा पोखरे पर हो रहे बाउंड्री वॉल कार्य में अनियमित पाए जाने पर नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लेते हुए सारे दीवारों को गिरवाकर प्रथम श्रेणी की ईट इस्तेमाल करने का आदेश दिया ।

आपको बता दें कि आदर्श नगर पंचायत विकास की राह पर अग्रसर है जिसके अंतर्गत 17 दिसंबर को वार्ड नंबर 9 में ठाकुर द्वारा पोखरे पर नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल व सभासद द्वारा 57 लाख रुपए का शीलान्यास व भूमि पूजन किया गया था जिसमें नगर अध्यक्ष ने बताया था कि ठाकुरद्वारा पोखरे का सुंदरीकरण के रूप में बाउंड्री वॉल का निर्माण ओपन जिम फंडामेंटल लाइट का निर्माण होना है साथ में ठेकेदार को निर्देशित भी किया था कि कार्य में कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी जिसके तहत प्रज्ञा इंटरप्राइजेज ने बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू किया जिसमें काफी हद तक दिवाल खड़ी हो चुकी थी नगर के ही एक व्यक्ति द्वारा अधिशासी अधिकारी व नगर अध्यक्ष को लिखित शिकायत की गई कि प्रज्ञा एंटरप्राइजेज द्वारा तृतीय श्रेणी(सेमा ईंट)का यूज किया जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए नगर अध्यक्ष ने मौके का निरीक्षण किया जिसमें शिकायतकर्ता की बात सही पाई गई जिसको लेकर जेई व प्रज्ञा इंटरप्राइजेज को फटकार लगाते हुए जेई को आदेशित किया कि मौके की जांच कर निर्माणाधीन दीवार को गिराकर उस ईट को वहां से हटाकर प्रथम श्रेणी के अव्वल ईंट का इस्तेमाल किया जाए। दोबारा शिकायत मिली तो प्रज्ञा एंटरप्राइजेज का कार्य निरस्त कराकर दूसरे ठेकेदार से कार्य कराया जाएगा।
नगर अध्यक्ष के इस एक्शन से लोगों ने खुशी जताई है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष का यह एक्शन शहर के विकास के लिए एक अच्छा संदेश है।

397
8108 views