logo

हजारीबाग (झारखंड )हुरहुरु लंबा तालाब बना मौत का गवाह

डूबने से 24 वर्षीय युवक की जान गई

*हजारीबाग |* कल शाम हुरहुरु स्थित लंबा तालाब में एक युवक के डूबने की घटना सामने आई। स्थानीय लोगों की तत्परता से उसे तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान शंभु राणा (24 वर्ष), पिता रामावतार राणा, निवासी सरदार चौक, विष्णु मंदिर गली, थाना सदर बड़ा बाजार, हजारीबाग के रूप में की गई है।

6
48 views