logo

भाजपा कार्यकर्त्ता सम्मेलन

*मीरा-भायंदर महानगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखा जबरदस्त उत्साह*

मीरा-भायंदर महानगर पालिका के आगामी चुनावों के मद्देनज़र आज भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में *महाराष्ट्र राज्य भाजपा अध्यक्ष आदरणीय रविंद्र चव्हाण तथा पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी की गरिमामयी उपस्थिति रही।*
सभा के दौरान मीरा-भायंदर के *कार्यसम्राट आमदार नरेंद्र मेहता के नेतृत्व की सराहना करते हुए दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आगामी महानगर पालिका चुनाव के लिए एकजुट होकर पूरी शक्ति से काम करने का आह्वान किया।* नेताओं के मार्गदर्शन और प्रेरणादायी संबोधन से उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश और ऊर्जा देखने को मिली।
इस भव्य आयोजन में *मंडल अध्यक्ष श्री आशिष जी लोढ़ा* एवं कोषाध्यक्ष दीपक राजपुत ने भी अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ सक्रिय सहभागिता निभाई और सभा की शोभा बढ़ाई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि मीरा-भायंदर में भाजपा संगठन पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है।
सभा के अंत में नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता, संगठन की ताकत और जनसेवा के संकल्प के साथ भाजपा आगामी महानगर पालिका चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करेगी।

8
651 views