
बिना कुदाल फावड़ा और तसला के अमहवा में मजदूर कर रहे मनरेगा कार्य
नौतनवा।
गरीबों को गांवों में रोजगार देने वाली शासन की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग नहीं किए जाने से नौतनवा ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पूर्व में की गई शिकायतों पर ठोस कार्रवाई नहीं होने की वजह से एनएमएमएस एप पर घर बैठे श्रमिकों की फर्जी हाजिरी भर लाखो का गोलमाल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमहवा में अमहवा में मकसूद के खेत से गोविन्द के खेत तक चकबन्ध पर मिट्टी कार्य और अमहवा से ग्रा० पं ० गणेशपुर ब सीवान तक चकबंध पर मिट्टी कार्य हो रहा है। जहां प्रतिदिन एनएमएमएस पोर्टल पर 100 से अधिक मजदूरों का हाजिरी दर्ज हो रही है,वहीं हैरान की बात है कुल 14 मस्तरोल संख्या में एक ही फोटो से कई मस्टरोल में हाजिरी दर्ज हो रही हैं।अपलोड फोटो में वही आठ दस मजदूरों को इधर उधर करके फोटो लिया गया है किसी भी फोटो में किसी भी मजदूर के हाथ में न कोई कुदाल न फावड़ा और न ही अन्य समान है। ऐसे से में ग्रामीणों का आरोप है कि हाजिरी किसी और की और फोटो किसी और की अपलोड हो रहा है, और मजदूर के संख्या में बड़ा हेरफेर हो रहा हैं। सवाल यह उठ रहा है कि बिना कुदाल, फावड़ा और तसला के मजदूर काम कैसे कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सेवक और ब्लाक जिम्मेदार अधिकारियों के सांठगांठ से नौतनवा ब्लाक में मनरेगा खुब धांधली हो रही है। अब देखना होगा कि मामला जब अधिकारियों के संज्ञान में आयेगा तो क्या कार्रवाई होती है।
इस सम्बन्ध में एपीओ ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी।