logo

उपायुक्त ग्रामीण के आश्वासन के बाद भी मुरादनगर ट्रैफिक व्यवस्था में नहीं हुआ सुधार: प्रीतम लाल

गाजियाबाद। मुरादनगर क्षेत्र के
दिल्ली मेरठ रोड मुरादनगर से निकट मेट्रो स्टेशन कस्बा रोड मोड़ पर ई रिक्शा द्वारा मनचाही पार्किंग करने से लगता है जाम। उक्त ट्रैफिक व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल जी द्वारा कई बार जिलाधिकारी द्वारा आयोजित व्यापार बंधु की मीटिंग में भी उठाया जा चुका है। जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ग्रामीण द्वारा आश्वस्त भी किया गया कि वहां पर पुलिस ड्यूटी लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया जाएगा, लेकिन आज तक पूरी तरीके से पुलिस ड्यूटी से नदारत रहती है और ई रिक्शा का मोड पर कब्जा रहता है, कई वाहनों को उनके द्वारा टक्कर तक मार दी जाती है जिसके कारण आए दिन अनावश्यक बहशबाजी एवं आपसी विवाद हो जाते हैं, एक बार फिर आपके समाचार पत्र के माध्यम से पुलिस प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुरोध किया जाता है। अन्यथा व्यापार मंडल द्वारा यह मुद्दा पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के समक्ष एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के संज्ञान में लाने के लिए विवश होना पड़ेगा।

15
530 views