
कड़ाके की ठंड में असहाय एवं वृद्धजनों को #श्री_ब्रह्म_संस्कृत_महाविद्यालय प्रांगण में वितरित किए गए कंबल/गर्मवस्त्र"
फतेहपुर_ किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गनही में आज दिनांक 01/01/2026 नए वर्ष के उपलक्ष्य में संस्था_ श्री ब्रह्म संस्कृत महाविद्यालय स्वामीबाग गनही विजयीपुर में संस्था के पूर्व प्राचार्य श्री शशिकुमार सिंह जी के गरिमामयी उपस्थिति में ,भीषणठंड /शीतलहर से बचने हेतु वृद्धअसहाय एवं जरूरत मंद लोगों को कंबल एवं गर्म अंगवस्त्र वितरित किए गए ,इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्राचार्य/प्रबंधक ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ये है कि निराश्रित ,दिव्यांग, और वृद्धजनों को इस कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके! इस कार्यक्रम के दौरान 350 कंबल/गर्म अंगवस्त्र बांटे गए,जिससे अधिक से अधिक परिवारों को ठंड से राहत मिल सके ,निराश्रित, वृद्धअसहाय लोगों ने कंबल पाकर खुशी जाहिर की ,और वितरण आयोजक का आभार व्यक्त किया ! विद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप पांडेय ने कहा कि , ऐसे जनकल्याणकारी कार्य से सामाजिक एकजुटता बनती हैं और निराश्रित वृद्धजनों को ठंड से राहत बचाव का कार्य भविष्य में भी विद्यालय परिवार करता रहेगा ,इस मानवीय पहल की समस्त ग्रामवासियों ने सराहना की और ठंड के मौसम में इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में आए हुए समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को आयोजक विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम समापन पर मीठा खिलाकर नए वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई ,
कार्यक्रम में उपस्थित _ प्रबंधक _ अरुण कुमार तिवारी जी ,प्राचार्य डॉ दिलीप पांडेय जी, कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री जय प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश सिंह (अध्यापक) श्री प्रभाकर सिंह (अध्यापक) श्री सुधाकर सिंह (अध्यापक) आशीष कुमार श्रीवास्तव (अध्यापक) कुबेर सिंह (अध्यापक) प्रधानाचार्य/ प्रबंधक प्रतिनिधि_ ठाकुर दिवाकर सिंह, आदित्य सिंह लोकेंद्र सिंह आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे ,