logo

राकेश राजपूत को पुनः श्री गणेश युवा कल्ब का बनाया अध्यक्ष

राकेश राजपूत को पुन: श्री गणेश युवा क्लब का बनाया अध्यक्ष

भादरा विनोद खन्ना स्थानीय बाबा फूलदास जी छतरी भवन में श्री गणेश युवा क्लब भादरा कि एक महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ सदस्य एंव कार्यकारी संरक्षक पवन जी वर्मा के आदेशानुसार अध्यक्ष राकेश राजपूत कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई!
बैठक में व्यापक विचार विमर्श प्रश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने राकेश राजपूत को जोरदार नेतृत्व प्रदान कर लगातार दो बार जबरदस्त कार्यक्रम आयोजित करने पर तीसरी बार भी क्लब का सर्व सहमती से अध्यक्ष बनाने कि घोषणा पवन जी वर्मा द्वारा कि गई जिसका जोरदार तालियों से सभी सदस्यों ने स्वागत किया!
इसी के साथ सर्व सहमती से कार्यकारणी का गठन किया गया जों निम्न प्रकार से है
गोपाल शर्मा को पुन: कोषाध्यक्ष बनाया गया वही अनिल कौशिक को सचिव,तथा राजकुमार शर्मा को पुन:उपाध्यक्ष,राजकुमार सारडीवाल को भी पुन : संयोजक,बनाया गया वही पवन जी वर्मा को क्लब का सरक्षक बनाया गया!
क्लब के सभी सदस्यों ने पदाधिकारियो का माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया! बैठक में पूर्व अध्यक्ष सुनील स्वामी,प्रदीप पिरगावत, बाल कृष्ण जांगिड़,नरेन्द्र शेखावत, प्रभु असवाल, राहुल राजपूत,राम प्रताप स्वामी,रामानंद सैनी, नवरतन सैनी, रोहित गोयनका,विकास शर्मा, पवन शर्मा,देव गर्ग आदि उपस्थित रहे व कुछ सदस्यों ने किसी अहम कारण वश बैठक में नहीं पहुंच पाने के चलते फोन कर अपनी सहमती जताई!जिसमे अनूप सिंह शेखावत, अजय शर्मा, मांगीलाल जी महिपाल, महेन्द्र जांगिड़, भेरू सोनगरा शामिल है!जल्द हि आगामी बैठक में कार्यकारणी का विस्तार एंव स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित करने कि घोषणा कि गई

0
163 views