
विश्व रूहानी केन्द्र ने दी गोगामेड़ी मिनी मेला नववर्ष पर अपनी चिकित्सा सेवा
गोगामेड़ी विनोद खन्ना विश्व मानव रूहानी केंद्र एक नाम ही नहीं बल्कि मानवीय सेवाओ का एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं,
गोगामेड़ी मेले में विश्व मानव रूहानी केंद्र ने सम्पूर्ण मेले में निशुल्क मेडिकल चिकित्सा शिविर लगाया।इनके एम बी बी एस चिकित्सकों की टीम ओर 50 से ज्यादा सेवादारों ने मेले में अपनी सेवाएं दी
इनकी संस्था पूरे विश्व में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं व पूरे विश्व में इनके संस्था केंद्र है गोगामेड़ी ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने विश्व मानव रुहानी केन्द्र की सेवाओं को वाकई में इनकी सेवाभाव काबिले तारीफ़ बताया और कहा कि विश्व मानव रूहानी केंद्र एक नाम ही नहीं बल्कि मानवीय सेवाओ का एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं,
गोगामेड़ी मेले में विश्व मानव रूहानी केंद्र ने सम्पूर्ण मेले में निशुल्क मेडिकल चिकित्सा शिविर लगाया ये संस्था है जो पूरे भारत के साथ पूरे विश्व में सेवा देती है बहुत से अन्य देशों में भी इनकी संस्था है इन्होंने गोगामेड़ी मेले में नव वर्ष व भादव मेले में भी मेडिकल सेवा दी है अब भी दे रहे हैं
पूरे मेले में निशुल्क दवाइयां ओर विश्व स्तर के एम बी बी एस डॉक्टर सेवाएं दे रहे है