logo

भादरा में मुर्गों की लड़ाई पर बड़ा एक्शन,10 आरोपी गिरफ्तार,43 हजार से अधिक नकद जब्त

भादरा में मुर्गों की लड़ाई पर बड़ा एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार, 43 हजार से अधिक नकद जब्त

हनुमानगढ़ विनोद खन्ना जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में हनुमानगढ़ पुलिस ने मुर्गों की आपसी लड़ाई कराकर जुए का दांव लगाने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 43 हजार 200 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक हरी शंकर (IPS) ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध जुआ, सट्टा एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृताधिकारी के सुपरविजन में पुलिस थाना भादरा की टीम ने यह कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान मौके से 02 कार व 02 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा मुर्गों की लड़ाई कराकर लोगों से रुपये का दांव लगवाया जा रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर सभी आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी

0
48 views