
एस एफ आई ने मनाया 56 वां स्थापना दिवस
एस एफ आई ने मनाया 56 वा स्थापना दिवस
भादरा विनोद खन्ना मंगलवार को एसएफआई तहसील कमेटी भादरा के द्वारा स्थानीय किसान भवन में एसएफआई का 56 वा स्थापना दिवस मनाया गया
एसएफआई के राज्य उपाध्यक्ष सदस्य रोहतास लोर ने एसएफआई का झंडा फहराया और शहिद भगत सिंह और शहीद अजीत बैनीवाल के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी व एसएफआई के नेतृत्व ने संघर्ष करते हुए शहादत देने वालो एसएफआई के 700 से अधिक साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मोन रखा गया व और sfi के पूर्व राज्य सयुक्त सचिव भादरा पूर्व विधायक कॉमरेड बलवान पूनिया एसएफआई के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व माकपा तहसील सचिव जयप्रकाश ढाका व राज्य उपाध्यक्ष रोहतास लोर पूर्व तहसील अध्यक्ष कवि लाम्बा ने अपने विचार रखे व संगठन के इतिहास व संगठन की विचारधारा के बारे में विस्तार से चर्चा की
इस मौके रोहतास लोर ने केन्द्र सरकार स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (IIECI) केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा उच्च शिक्षा आयोग (HECI) विधेयक को मंजूरी देने के कदम का कड़ा विरोध करता है। यह विधेयक 2018 की शुरुआत में विकसित भारत शिक्षा अधिकारी के नाम से पेश किया गया था। इस विधेयक का उद्देश्य UGC, AICTE और NCTE जैसी संस्थाओं को हटाकर IIECI जैसी एक ही नियामक संरचना स्थापित करके भारत के उच्च शिक्षा क्षेत्र का केंद्रीकरण करना है। NDA के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कॉरपोरेट जगत के पूंजीवादी हितों और RSS के सांप्रदायिक हितों को साधते हुए भारत के शिक्षा क्षेत्र का केंद्रीकरण, व्यवसायीकरण और सांप्रदायिकरण करने के निरंतर प्रयास में लगी हुई है। लोर ने भारतीय उच्च शिक्षा आयोग विधेयक, 2025) ओर नई शिक्षा नीति को शिक्षा विरोधी बताया ओर ये नीति शिक्षा का बाजारीकरण करने की नीति बताया
इस मौके पर एस एफ आई के पूर्व तहसील अध्यक्ष कवि लाम्बा, ओम पचारवाली,उमेद बेरड,विनोद मांझू,विनोद नेहरा,जयप्रकाश ढाका,दिनेश मोठसरा,पंकज खिटक,साहिल बेरड,अभिमन्यु पूनिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे