logo

पीएम श्री राजकीय विद्यालय में लाइब्रेरी व कक्षा कक्ष का लोकार्पण भामाशाहों का किया सम्मान

पीएमश्री राजकीय विद्यालय में लाइब्रेरी व कक्षा-कक्ष का लोकार्पण: भामाशाहों का किया सम्मान
रावतसर विनोद खन्ना स्थानीय पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से नवनिर्मित लाइब्रेरी एवं कक्षा-कक्ष का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष व भामाशाह मुकेश न्योल द्वारा निर्मित आधुनिक लाइब्रेरी तथा डॉ. अमरसिंह थोरी व स्वर्गीय मनीराम थोरी के परिवार द्वारा निर्मित एक कक्षा-कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र बटाला, एसडीएम संजय मित्तल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह के दौरान अतिथियों ने भामाशाह परिवारों के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में संसाधनों का विकास विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करेगा।

संविधान की पुस्तकें भेंट कीं

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि द्वारा अपनी स्व-लिखित पुस्तक "भारतीय संविधान" की प्रतियां नवनिर्मित लाइब्रेरी के लिए सप्रेम भेंट की गईं, ताकि विद्यार्थी देश के संवैधानिक मूल्यों को समझ सकें।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

समारोह में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र धुरिया, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरीश बेनीवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राकेश शास्त्री, डॉ. नरेंद्र थोरी सहित दोनों भामाशाह परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यदेव राठौर ने सभी अतिथियों व भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। अंत में वक्ताओं ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी भामाशाह इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देते रहेंगे।

0
0 views