मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बेटे ने पीट-पीटकर की पिता की हत्या, घर में गंदगी करने से था परेशान
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता की आदतों से परेशान था, क्योंकि वह अक्सर घर में गंदगी फैलाते थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। मारपीट में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।