logo

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के नववर्ष मिलन एवं जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न हुआ

कोटा। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन कोटा मंडल का नववर्ष मिलन समारोह और यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आज उमरावमल पुरोहित सभागार में संपन्न हुआ।

यूनियन के सहायक महामंत्री कॉम नरेश मालव ने बताया कि आज नववर्ष 2026 के प्रथम दिन सैकड़ों रेलकर्मियों ने यूनियन कार्यालय आकर एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी और महामंत्री कॉम मुकेश गालव और कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान के नेतृत्व में यूनियन कार्यकर्ताओं ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में जाकर भी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की।

इसके पश्चात शाम को उमरावमल पुरोहित सभागार में नववर्ष मिलन समारोह आयोजित हुआ साथ ही 40 वर्ष की गौरवमई रेल सेवा उपरांत वरिष्ठ खंड अभियंता टी आर डी के पद से सेवानिवृत्ति पाने वाले यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ों यूनियन कार्यकर्ता साथियों ने माला , बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने सभी को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी तथा कॉम इरशाद खान के गौरवमई सेवाकाल और यूनियन में उनके अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेने का आवाहन किया साथ ही कॉम मुकेश गालव ने कहा कि इरशाद खान रेलवे से एक तय मापदंड के अनुसार रिटायर्ड जरूर हुए है लेकिन जैसा हमारे कैडर की मांग है ,यूनियन और फेडरेशन में उनकी भूमिका और योगदान पूर्व की भांति जारी रहेगा और आगे भी वो पूर्व की भांति यूनियन संचालन में मंडल और जोन को अपना नेतृत्व प्रदान करते रहेंगे।

8
70 views