इंतकाल इंतजामिया कमेटी ने की मगफिरत की दुआ, अब तक 260 लावारिस मैयत का कफन दफन किया
कोट। कर्मयोगी इंतकाल इंतजामिया कमेटी अध्यक्ष गुड्डू भाई वारसी के संयोजन में गुरुवार को हजीरा दरगाह पर वार्षिक मगफीरत आयोजन के अंतर्गत 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक दफनाई गई पांच लावारिस मैयत का मुस्लिम रीति से नयापुरा कब्रिस्तान में कफन दफन किया गया था। इन पांच मरहूम मैयत के हक में मौलाना मुफ्ती शमीम अशरफी, हाजी सूफी शौकत अली, हाजी नन्हे खा हाजी अब्दुल शकूर द्वारा दुआ की गई एवं लंगर तक्सीम किया गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राजाराम जैन कर्मयोगी रावण सरकार, अध्यक्ष गुड्डू भाई वारसी, सलीमुद्दीन, मुन्ना भाई, लक्ष्मी नारायण गर्ग, अनिल कुमार शर्मा उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इंतकाल इंतजामिया कमेटी की स्थापना संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी द्वारा 1 जनवरी 2008 को की गई थी। तब से अब तक कुल 260 लावारिस मैयत का कफन दफन का इंतजाम कमेटी द्वारा किया गया है। कर्मयोगी ने बताया कि कमेटी द्वारा गरीब असहाय के लिए कफन दफन किट के साथ निशुल्क जनाजा वाहन एवं सैम की फातिहा का इंतजाम निशुल्क किया जाता है।