logo

नए साल पर पीस कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा कंबल वितरण, समाजसेवा की मिसाल

1 Jan. 2026 को नए साल के शुभ अवसर पर पीस कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में समाजसेवा का एक सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पीस कमेटी ऑफ इंडिया के नदीम इकबाल ने अपनी पूरी टीम के साथ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा बनखंडी नाथ मंदिर के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा उर्फ दादा उपस्थित रहे। उनके साथ मंदिर समिति की पूरी टीम भी कार्यक्रम में मौजूद रही।
वहीं पीस कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय सचिव मनमोहन सिंह तनेजा, जाकिर हुसैन और असलम खान सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए और नए साल में समाज में भाईचारे और मानवता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है और ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
अंत में:
पीस कमेटी ऑफ इंडिया का यह प्रयास समाज में आपसी सौहार्द, सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करता है।

5
1260 views