श्री शर्मा इंटर कालेज धुरियाई में नूतन वर्ष 2026 बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
आज दिनांक 1 जनवरी 2026 को श्री डालचन्द शर्मा
का० धुरियाई में नूतन वर्ष 2026 बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस
मौके पर कक्षा 12 की छात्रा अरशी, जूवी गुलफिज़ा, फरा,
शाईन, सीमा, सानिया ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते
हुए कहा कि नया सवेरा आया, नई किरण के साथ, नया
दिन आया, प्यारी मुस्कान के साथ नव वर्ष 2026 की
शुभ कामनायें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य
प्रवीण कुमार शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को नूतन वर्ष की
शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर दिन नई तरक्की और
नई खुशियां लेकर आयें यह नया साल सन् 2026
आपके लिए ऊंचाइयों की नयी बुलन्दियां लेकर आये।
इस साल आपके सारे अधूरे सपने पूरे हो और नई
सफलतायें मिले। खुशियों की महक से आपका जीवन
महक उठे- नया साल मुबारक। इस शुभ अवसर पर
के पी सिंह चौहान, विष्णु सर, जहीन मियां, धीरेन्द्र मौर्य,
आकाश शर्मा, ठाकुर दास, अक्षय कुमार, नाजिम अली,
सिम्मी मैम, निम्मी मैम, साफिया, सादिया, सरिता आदि को
सभी छात्राओं ने उपहार देकर सम्मानित किया।