logo

मैलानी में नव वर्ष उत्सव की धूम, आतिशबाजी और पार्टियों से गूंज उठा शहर

1 जनवरी 2026 को नए साल के आगमन पर पूरा मैलानी उत्साह में डूब गया। श्री भवानी शंकर माहेश्वरी जी ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। मैलानी अध्यक्षा श्रीमती कीर्ति माहेश्वरी जी व श्रीमती गुरमीत कौर जी ने नगर वासियों और क्षेत्रवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए स्वास्थ्य, सफलता और खुशियों की कामना की। वर्ष 2026 सभी के लिए मंगलमय हो।

165
4614 views