logo

हरदोई। हरपालपुर में दिल दहला देने वाली घटना तीन माह के मासूम पर बिल्ली का हमला हालत गंभीर

ब्लाक संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट

हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के जुग्गापुरवा गांव में गुरुवार को एक तीन माह के मासूम बच्चे पर बिल्ली ने हमला कर दिया। बच्चा चारपाई पर सो रहा था जब यह घटना हुई। गंभीर रूप से घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया है।

जुग्गापुरवा निवासी आधार का तीन माह का पुत्र देव अपने घर में चारपाई पर सो रहा था। घर के अन्य सदस्य काम कर रहे थे, तभी बिल्ली ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने देखा कि बच्चा खून से लथपथ पड़ा था। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया।

बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हरदोई में भी बच्चे की हालत में सुधार न होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। बच्चे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

9
432 views