logo

सिद्धपीठ बालाजी धाम में नववर्ष के पावन अवसर पर बालाजी धाम श्रद्धा, भक्ति और आस्था के अद्भुत रंग में रंगा नजर आया।


देशभर से आए लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मंदिर महंत डॉ नरेशपुरी महाराज ने सुबह करीब 6:15 पर बालाजी महाराज की महाआरती की

नववर्ष के विशेष अवसर पर बालाजी महाराज को सोने का चोला चढ़ाकर अद्भुत श्रंगार किया गया।

महाआरती के दौरान “जय श्री राम” और “जय बालाजी महाराज” के जयकारों से पूरी धार्मिक नगरी गुंजायमान हो उठी। भक्तिभाव से सराबोर वातावरण में श्रद्धालु भाव-विभोर होकर आरती में सम्मिलित हुए और बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं आरती के पवित्र जल के छींटे भी मंदिर महंत ने श्रद्धालुओं को दिए।


551 किलो चूरमे के लड्डू और 551 किलो छप्पनभोग का लगाया प्रसाद

इस अवसर पर बालाजी महाराज को 551 किलो चूरमे के लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया। वहीं बालाजी महाराज, सीताराम जी एवं राधा-कृष्ण मंदिर में 551 किलो छप्पनभोग भी लगाया गया, जिससे पूरा धाम भक्ति और प्रसादी की सुगंध से महक उठा। महंत डॉ नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की भव्यता उस समय और बढ़ गई, जब ड्रोन से बालाजी मंदिर परिसर एवं श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई। नववर्ष पर मेहंदीपुर बालाजी धाम में उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब के बीच मंदिर प्रबंधन द्वारा सुरक्षा एवं सुविधा संबंधी बेहतर व्यवस्थाएं की गईं। देशभर से बालाजी महाराज के बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसका विशेष ख्याल रखा गया।

अरुण चतुर्वेदी ने नववर्ष पर बालाजी को लगाई धोक

राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष और पूर्व केबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी नववर्ष के अवसर पर मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। उन्होंने बालाजी महाराज की छप्पनभोग की झांकी के दर्शन कर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की। अरुण चतुर्वेदी ने मंदिर महंत डॉ नरेशपुरी महाराज से भी शिष्टाचार भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से मंदिर प्रबंधन ने अतिरिक्त महिला एवं पुरुष गार्ड लगाए। वहीं दौसा और करौली जिला पुलिस जवान भी बालाजी महाराज के भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करते दिखे।

2
24 views