अरनोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई 44 कार्टून देशी शराब सहित कार जब्त।
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देशन में पुलिस थाना अरनोद की टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 44 कार्टून देशी शराब सहित एक बलेनो कार नंबर GJ 01 HW 7590 को जब्त किया है।एएसपी गजेन्द्र सिंह जोधा और डीएसपी चन्द्रशेखर पालीवाल के मार्गदर्शन में थानाधिकारी शम्भूसिंह झाला के नेतृत्व में यह कार्रवाई 1 जनवरी 2026 को की गई। पुलिस टीम फरेड़ी फंटा पर नाकाबंदी कर रही थी, तभी संदिग्ध कार की आवाजाही देखी गई। वाहन चालक ने पुलिस जाप्ता को देखकर नाकाबंदी से पहले ही कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें कुल 44 कार्टून देशी शराब बरामद की गई। रात का समय होने के कारण आरोपी चालक का पता नहीं चल सका। पुलिस थाना अरनोद में प्रकरण संख्या 1/2026 दर्ज कर धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश जारी है और इस मामले में जल्दी ही गिरफ्तारी की संभावना है।