अटकलों पर लगा विराम,पूर्व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष मिश्रा बनाए गए DIG हुआ प्रमोशन.......
कुशीनगर के पूर्व पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा को जब पुलिस महानिदेशालय बुलाया गया तो कई तरह के अटकलें लगाई जा रही थी कोई उसे डैमेज कंट्रोल का नाम दिया तो कोई शासन की नाराजगी बताया अलग अलग लोग अपनी-अपनी नज़रिए से देख रहे थे। उन्हें क्या पता कि नए साल में नई जिम्मेदारी मिलेगी। आखिरकार DGP उत्तर प्रदेश द्वारा संतोष मिश्रा IPS को DIG बनाया गया।