logo

सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, डीएम राजेंद्र पेंसिया खुद सड़क पर उतरे|

सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, डीएम राजेंद्र पेंसिया खुद सड़क पर उतरे
बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को रोककर दिलवाया हेलमेट, आज नहीं काटा गया चालान
संभल।
जनपद संभल में आज 1 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह का विधिवत शुभारंभ किया गया, जो 31 जनवरी तक चलेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने प्रेस वार्ता कर सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों, जागरूकता अभियानों और प्रशासन की कार्ययोजना की जानकारी दी।
डीएम ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान दोपहिया वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी नहीं बैठाई जाएंगी, किसी भी प्रकार का विपरीत या अवैध मॉडिफिकेशन नहीं किया जाए और हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल चालान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लोगों को सुरक्षित जीवन के प्रति जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है।
शिक्षण संस्थानों में होंगे जागरूकता कार्यक्रम
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी बेसिक विद्यालयों, माध्यमिक, सीनियर सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि छात्र स्वयं और अपने परिवार को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सकें।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि उत्तर प्रदेश को जीरो एक्सीडेंट स्टेट बनाया जाए। इसी दिशा में संभल को जीरो एक्सीडेंट जिला बनाने के लिए प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है।
मोबाइल वैन और जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी
सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ अवसर पर जिला स्तर से जागरूकता संदेश देने वाली मोबाइल वैन और प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन वाहनों के माध्यम से गांव-गांव और शहर में सड़क सुरक्षा के संदेश प्रसारित किए जाएंगे।
डीएम खुद सड़क पर उतरे, बिना हेलमेट बाइक चालकों को रोका
प्रेस वार्ता के बाद जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया स्वयं सड़क पर उतरे और बाइक सवारों की हेलमेट चेकिंग की। जब उनसे इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सिर्फ झंडी दिखाने से काम नहीं चलेगा, जब तक अधिकारी ग्राउंड पर उतरकर नियमों को लागू नहीं करेंगे, तब तक बदलाव संभव नहीं है।
डीएम ने बताया कि अभियान के पहले ही दिन 100 से अधिक ऐसे बाइक सवारों को रोका गया, जो बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज किसी का चालान नहीं काटा गया, बल्कि सभी को हेलमेट खरीदवाया गया, ताकि वे आगे भी उसका नियमित उपयोग करें।
उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने से यदि किसी दुर्घटना की स्थिति बनती भी है तो जानमाल की हानि को काफी हद तक रोका जा सकता है। इसी उद्देश्य से प्रशासन सख्ती के साथ-साथ समझाइश और व्यवहारिक कदम उठा रहा है।
जनपदवासियों से अपील
अंत में डीएम राजेंद्र पेंसिया ने जनपद के नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें और सड़क सुरक्षा माह को सिर्फ सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन आंदोलन बनाएं।

15
1562 views