logo

सुपौल से चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ही मॉल में काम करने वाली दो युवति ने आपसी सहमति से समलैं"गिक विवाह कर लिया,

सुपौल से चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ही मॉल में काम करने वाली दो युवति ने आपसी सहमति से समलैं"गिक विवाह कर लिया, जानकारी के अनुसार दोनों युवति का पहचान करीब 2 वर्ष पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदली फिर यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई, लंबे समय तक एक दूसरे को समझने और साथ रहने के बाद दोनों ने जीवन भर साथ निभाना का फैसला लिया . मंगलवार देर रात दोनों युवतियों ने त्रिवेणीगंज बाजार के मंदिर में शादी रस्म पूरी की; फिर शिक्षक कॉलोनी में दोनों ने रूम ले रखा था जिसमें दोनों एक साथ ही रह रही थी, फिर दोनों युवतियों ने हवन कुंड के जगह गैस सिलेंडर को ज_ला/या फिर गैस सिलेंडर के साथ सात फेरे लिए दोनों , तब जाकर के शादी संपन्न हुआ !!
#AIMA News Supaul #triveniganj #viral #love #trending #viralphotopostchallenge

1
203 views