logo

नया साल 2026 का स्वागत क्रीमसन विला मे

31 दिसंबर 2025नॉएडा एक्सटेंशन स्थित क्रीमसन विला मे नये साल 2026का भव्य स्वागत किया गया |इस अवसर पर वचों और बड़ों के लिए रात 1.00 वजे तक अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए |ठीक रात 12.00 वजे केक काटकर सभी लोगों ने नये साल का स्वागत किया और इस पल का भरपूर आनंद लिया |
इस सफल आयोजन का सम्पूर्ण श्रेय श्री पीयूष पाण्डेय और उनका पत्नी श्रीमती श्वेता पाण्डेय क़ो जाता है, जिसके सहयोग और प्रयास से यह कार्यक्रम यादगार बन सका और क्रीमसन विला के सभी सदस्यों के भी सहयोग से ये कार्यक्रम सफल रहें |

0
0 views