logo

*वरिष्ठता सूची में संशोधन की मांग,गणित-विज्ञान शिक्षकों ने बीएसए से की मुलाकात*

सुलतानपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी वरिष्ठता सूची में संशोधन की मांग को लेकर गणित-विज्ञान विषय के शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। शिक्षकों ने शासनादेश के अनुरूप वरिष्ठता निर्धारण की मांग उठाई और विसंगतियों की ओर ध्यान दिलाया।शिक्षक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि 6 अगस्त 2013 के शासनादेश के अनुसार वरिष्ठता सूची का निर्माण किया जाना चाहिए, जिसमें पदोन्नत शिक्षकों और सीधी भर्ती से आए शिक्षकों को क्रमशः एक-एक के अनुपात में शामिल किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जारी सूची में इस नियम का पालन नहीं किया गया है।शिक्षकों ने यह भी मांग की कि केवल टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को ही प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति दी जाए। साथ ही वरिष्ठता निर्धारण में मौलिक नियुक्ति तिथि के बजाय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पदोन्नति की तिथि को आधार बनाया जाए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि शासनादेश के अनुरूप वरिष्ठता सूची की जांच कर आवश्यक संशोधन की कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान शिक्षक राजीव साहू, कृष्ण मोहन सिंह और मोहम्मद इसरार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

8
497 views