प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही कोलकाता-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
नयी दिल्ली: एक जनवरी (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही कोलकाता और गुवाहाटी के बीच भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।वैष्णव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा और असम के गुवाहाटी के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया हवाई यात्रा की तुलना में काफी कम होगा।