logo

सदर अस्पताल में घटिया निर्माण पर डीएम का कड़ा रुख,Supaul

सदर अस्पताल में घटिया निर्माण पर डीएम का कड़ा रुख, डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहे स्टोर रूम का काम रुकवाया
सुपौल।
सदर अस्पताल परिसर में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन स्टोर रूम में गुणवत्ता विहीन और घटिया कार्य सामने आने पर जिलाधिकारी श्री सावन कुमार सख्त हो गए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि निर्माण कार्य में घटिया ईंटों का उपयोग किया जा रहा है तथा एस्टिमेट के अनुसार निर्धारित सरिया की मात्रा व मोटाई से कम और पतले सरिये लगाए जा रहे हैं।
निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्य रुकवाने का आदेश दिया और निर्माण एजेंसी से जवाब तलब किया है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जब तक निर्माण कार्य की गुणवत्ता एस्टिमेट एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप नहीं होगी, तब तक काम दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी सावन कुमार ने संबंधित अधिकारियों को भी निर्माण कार्य की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से सरकारी निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों में खलबली मच गई है। डीएम सावन कुमार बताया पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का संदेश गया है।
#reelsvideoシ #वीडियोवायरलシ #facebookreelsviral #viralreelschallenge #trendingreel #mithila #AIMA News Supaul Bihar
साभार:-जिला प्रशासन सुपौल

1
189 views