logo

पाली में 40 दिवसीय पूज्य प्रभात फेरी सम्पन्न शुक्रवार को साईं भरूच वारा के सनिध्य में धूमधाम से मनाया जायेगा चालीहा साहिब व्रत महोत्सव।

पाली में 40 दिवसीय पूज्य प्रभात फेरी सम्पन्न शुक्रवार को सांई भरुच वारा के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जायेगा चालीहा साहिब व्रत महोत्सव।

पाली चालीस दिन की पूज्य प्रभात फेरी गुरूवार को सम्पन्न हुई, रात को हुई तेज बारिश के बाद भी भक्तों का उत्साह देखने लायक था, यह आस्था और भक्ति का ही प्रभाव था कि मावठ की हाड़ कंपाती सर्दी में भी सिंधी समाज के सैकड़ों भक्त जन जिसमें माताएं एवं बहने भी प्रातः 6 बजते ही श्री झूलेलाल की भक्ति में लीन हो रहे हैं।

सेवादार हेमन्त तनवानी ने बताया की मार्गशीर्ष ( नाहीरी ) के चंद्रदर्शन से शुरू हुए चालीहा साहिब व्रत महोत्सव का समापन शुक्रवार को सांई भरुच वारा के सानिध्य में पूज्य श्री झूलेलाल मंदिर पीएनटी कॉलोनी में धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रातः पूज्य बहिराणा साहिब का आयोजन होगा, जिसमें 40 दिन व्रत रखने वाले और तपस्या करने वाले भक्तों द्वारा अखा आहुति डालकर समाज की खुशहाली और विश्व कल्याण की प्रार्थना की जाएगी।

उन्होंने बताया कि ठकुर सांई मनीष लाल साहिब के पावन वचनों अनुसार यह 40 दिन भगवान श्री झूलेलाल की भक्ति के लिए सबसे पावन दिन माने गए है। इसमें व्रत रखने वाले पूज्य प्रभात फेरी में आने वाले व मन कर्म वचन से इन दिनों का पालन करने वाले भक्तों पर झुलेलाल की कृपा बनी रहती है। और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

श्री तनवानी ने बताया कि बहिराणा साहिब के उपरांत पूज्य भंडारा साहिब का आयोजन किया जाएगा फिर बहिराणा साहिब के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जो रामदेव रोड से सिधी कालोनी होते हुए लाखोटिया तालाब पहुंचेगी। यहां पर ज्योति साहिब का विधि विधान से विसर्जन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में श्री झूलेलाल ठकुर् आसनलाल मन्दिर के समस्त सेवादार लगे हुए है।

रिपोर्ट -घेवरचन्द आर्य पाली

28
4094 views