logo

जिले के अस्पतालों में तैयार हो रही लैब, नए साल में जांचों का दायरा बढ़ेगा, इसी माह मिलेगी सुविधा

झालावाड़| जिले के ग्रामीण अस्पतालों में नए साल में जांचों का दायरा बढ़ जाएगा। सेवा प्रदाता फर्म सभी लैब को अपग्रेड करने में जुटी हुई है। लैब तैयार होते ही पीएचसी व डिस्पेंसरी में 60 जबकि जिला व उप जिला अस्पतालों में 110 से 140 प्रकार की जांचें होंगी।
स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी माह में ही सभी अस्पतालों में लैब शुरू करने का दावा किया है। इसके बाद 24 घंटे मरीजों को अस्पतालों में जांचों की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य निदेशालय ने हब एंड स्पोक मॉडल के तहत जांचों का कार्य निजी फर्म {जिला अस्पताल- 145 { उप जिला / सैटेलाइट अस्पताल -117 { सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-101को दिया है।
{ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- 66 ई-मेल, वाट्सएप पर मिलेगी रिपोर्ट: प्रयोगशाला को हब लैब, स्पोक और मदर लैब बनाई जाएगी। यहां तुरंत होने वाली जांचें की जाएंगी। जांच रिपोर्ट सीधे उसके ई-मेल या वाट्स अप पर उपलब्ध करा^हब एंड स्पोक मॉडल में चयनित सेवा प्रदाता फर्म लैब तैयार करने में जुटी है। जनवरी में मरीजों को विशेष जांचों की सुविधा मिलेगी।एगी।- डॉ. साजिद खान, सीएमएचओ

News मोहम्मद इमरान झालावाड़ राजस्थान








6
221 views