logo

देश राज्यों से बड़ी खबरें !! अंग्रेजी नववर्ष!! 01=01=2026


01 जनवरी= 2026=गुरुवार
*1* देशभर में नए साल की धूम; पीएम मोदी, खरगे, राहुल-अखिलेश समेत कई राजनेताओं ने देशवासियों को दी बधाई

*2* समुद्र में भारत की विरासत का सफर, पीएम मोदी ने INSV कौंडिन्य टीम की सराहना; 2026 के लिए दी शुभकामनाएं

*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल से पहले भारतीय नौसेना के ऐतिहासिक नौकायन पोत INSV कौंडिन्य की टीम का उत्साह बढ़ाया है। पीएम मोदी ने समुद्र में यात्रा कर रही टीम की एक तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए उनके जोश और समर्पण की सराहना की।

*4* शाह बोले- ममता सरकार में मां, माटी, मानुष असुरक्षित, भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा- दिल पर लिख लो, इस बार भाजपा सरकार

*5* इस साल पांच राज्यों के चुनाव नतीजे तय करेंगे सियासी दिशा, बंगाल-केरल में गठबंधन की अग्निपरीक्षा

*6* 26 जनवरी कर्तव्य पथ पर कदमताल करेंगे सेना के मूक योद्धा; दिखेगी ऊंट, घोड़े और श्वानों की अनोखी ताकत

*7* केंद्र सरकार ने मानसून आपदा प्रभावित जम्मू-कश्मीर को बड़ी मदद दी है। केंद्र ने नए साल की पूर्व संध्या पर 1,430 करोड़ के पैकेज को मंजूरी दी है। इसमें से 944 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी है।

*8* भविष्य के युद्ध के लिए खुद को तैयार करने में जुटी सेना ने साल 2026 और 2027 को नेटवर्किंग और डाटा सेंट्रिसिटी वर्ष के तौर पर मनाने का फैसला किया है। सैन्य सूत्रों ने बताया कि सेना का यह कदम काम करने की शैली में एक बड़ा बदलाव है।

*9* ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ मजबूत संकल्प का सबूत, दुनिया को भेजा संदेश', रक्षा मंत्रालय का बयान

*10* मंत्रालय ने कहा, इस अभियान ने दुनिया को एक स्पष्ट संदेश भेजा- भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और जो इसका समर्थन करेंगे उन्हें पूरी ताकत से जवाब मिलेगा। रक्षा मंत्रालय ने साल के अंत में समीक्षा में कहा, यह अभियान भारत के सैन्य इतिहास में एक निर्णायक क्षण के रूप में याद किया जाएगा और यह सैन्य सटीकता और राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक होगा।

*11* खरगे बोले- 2025 में देश पर हावी रही भाजपा की लूट, नड्डा का पलटवार- जनता ने आपके झूठ को खारिज किया

*12* कसाब को पकड़ने वाले IPS अधिकारी सदानंद दाते बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, नए साल में संभालेंगे पद

*13* मंत्री विजयवर्गीय बोले- फोकट सवाल मत करो, इंदौर में दूषित पानी से मौतों के मामले में मीडियाकर्मी पर झल्लाए, अपशब्द कहे; फिर खेद जताया

*14* गोवा अग्निकांड: बिना लाइसेंस के चल रहा था नाइटक्लब, अवैध रूप से हुआ था निर्माण; जांच रिपोर्ट में कई खुलासे

*15* नए साल पर ठिठुरी दिल्ली, शीतलहर के साथ बारिश और भी बढ़ाएगी ठंड, येलो अलर्ट जारी

*16* नए साल पर एलपीजी गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगा है, कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को 111 रुपये का तेज झटका लगा है, जबकि घेरलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ हैl

12
484 views